नगरा (सारण)। प्रखण्ड के खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर पंचायत के भीखमपुर गांव में स्थापित मौर्यावंशी आदर्श पुजा समिति द्वारा बुधवार को सरस्वती मूर्ति विसर्जन में तुजारपुर पोखरा पर ट्रेक्टर ट्रॉली पर डीजे बजाते समय ऑकेष्ट्रा के साथ अश्लील गाना बजाने और तय समय के बाद विसर्जन कर रहे थें। वहीं थाना क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंच ऑकेष्ट्रा और डीजे साउण्ड बजाने से मना करने पर समिति के सदस्यों द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ इसका विरोध करने के साथ ही असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग किया गया जिसपर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह अपने दल-बल का प्रयोग कर तुजारपुर पंचायत के भीखमपुर के मौर्यावंशी आदर्श पुजा समिति के 12 नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए डीजे समेत ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया। इस मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में सरस्वती पूजा में किसी भी प्रकार का डीजे बजाने के साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान भी अश्लील गीतों के साथ ऑकेष्ट्रा के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध था। इसी क्रम में सूचना की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंच भीखमपुर के पुजा समिति द्वारा मूर्ति विसर्जन की जा रही थी और ट्रैक्टर ट्राली पर डीजे पर अश्लील गाना बजाया जा रहा था। जिसपर डीजे समेत ट्रैक्टर ट्राली को जप्त करने की कार्रवाई की गई है। वहीं ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली