पटना (बिहार)। बिहार विधान परिषद में सोमवार को पटना बायपास में रोज लगेने वाले जाम का मामला उठा। डा. संजीव कुमार सिंह के एनएच 31 पर अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम की समस्या पर सवाल किया तो मंत्री के जवाब के बीच हस्ताक्षेप करते हुए बायपास जाम का मामला उठाया। मंत्री ने प्रश्न के जवाब में कहा कि सड़क पर से अतिक्रमण हटाने का अभियान समय-समय पर चलता है। इसके अलावा वह सभी जिलों के डीएम को इसपर नजर रखने को पत्र लिखेंगे। उसके बाद नवल किशोर यादव ने कहा कि यह काम डीएम से नहीं होगा। उनके पास बहुत काम होत है। अतिक्रमण भी पुलिस ही कराती है। लिहाजा पूरी व्यवस्था थानों के जिम्मे ही देना चाहिए। पटना बायपास पर सर्विस लेन का उपयोग वाहन पार्किंग के लिए किया जाता है। मुख्य सड़क के दोनों किनारे भी बड़ी वाहन खउ़े रहते हैं। लिहजा चार लेन की सड़क पर मात्र एक लेन ही वाहनों के गुजरने के लिए बचता है। ऐसे में रोज जाम की समस्या बनी रहती है। इसके अलावा जीरो माइल से मसौढ़ी तक भी भी सड़क का यही हाल है। दोनों तरफ बड़े वाहनों की कतार लगी रहती है और यात्री वाहन फंसे रहते हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल