गोपालगंज: मीरगंज में डीएम ने जनवितरण प्रणाली दुकानों की जांच, डीलरों को अनाज चुराते रंगे हाथों पकड़ा, एफआईआर का दिया आदेश
गोपालगंज। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान गरीब, कमजोर लोगों को भोजन की कमी नहीं हो, इसके लिए राशन का वितरण किया जा रहा है। साथ ही सभी राशन कार्डधारियों को पांच किलों चावल भी दिया जा रहा है। लेकिन जनवितरण प्रणाली दुकानदार यानी डीलर गरीबों के राशन का भी हकमारी कर दे रहे है। इसकी सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अरशद अजीज खुद हीं जनवितरण दुकान की जांच करने निकल पड़े। उन्होंने हथुआअ अनुमंडल क्षेत्र के मीरगंज में हरनावा गांव के पीडीएस दुकानों की जांच की। इस दौरान कई चौकाने वाले तथ्य सामने आया है। डीएम ने पॉस मशीन के माध्यम से डीलरों द्वारा राशन की चौरी की तकनीक देखकर दंग रह गये। उन्होंने डीलरो द्वारों चोरी की इस तकनीक का डीएम ने स्वयं खुलासा किया है। इसके बाद गोपालगंज के सभी प्रखंडों के डीलरों में हड़कंप मच गया है। डीएम अरशद अजीज ने जिले के सभी प्रखंडों अधिकारियों को प्रत्येक डीलर के यहां जांच कर पीडीएस दुकानों के स्टॉक चेक करने का निर्देश दिया है। इसके बाद डीएम का दिल नहीं माना तो वो खुद एसपी के साथ जिले के कई डीलरों के यहां औचक निरीक्षण कर खुद स्टॉक पंजी की जांच करने जा पहुंचे। बता दें कि डीएम ने मीरगंज के हरनावा गांव में भी पहुंचकर पहले खाद्यान वितरण की जांच की। वितरण के दौरान ही उन्होंने दो डीलरों के यहां स्टॉक का मिलान किया। मिलान के दौरान जब उन्हें संदेह हुआ तो मौके पर मौजूद अधिकारियों को पूरी गहन जांच की जिम्मेदारी सौंपी। डीएम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान रेगुलर राशन पैसे देकर देना है। इसके साथ ही प्रत्येक कार्ड पर प्रति व्यक्ति 05 किलो चावल मुफ्त देना है। यह वितरण करने की प्रक्रिया पौस मशीन के जरिये ही करनी है और नया सिस्टम होने की वजह से डीलरों को ही इसकी अथॉरिटी दी गई है। उन्होंने बताया की पौस मशीन से उपभोक्ता के नाम पर खाद्यान की निकासी कर ली गयी है, लेकिन उन्हें मुफ्त में अनाज नहीं दिया गयाद्य। जिसको लेकर अभी तक दो डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। डीएम ने कहा की खाद्यान वितरण में जो भी गड़बड़ी पाई जाएगी उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन