नई दिल्ली, (एजेंसी)। पेट्रोल-डीजल में लगी आग से भले ही देश की जनता झुलस रही हो पर हकीकत यह है कि अगर इनपर से केंद्र और राज्य सरकारों का टैक्स हटा दें तो यह क्रमश: 31.82 और 33.46 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। बता दें राजस्थान में पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया है तो देश के कई शहरों में यह शतक के बेहद करीब है। लोग अब इसको लेकर मीम्स भी बनाने लगे हैं। ऐसे ही मीम्स में एक मीम्स है पेट्रोल 34.70* रुपये लीटर। नीचे छोटे अक्षरों में लिखा है टैक्स अलग से। जी हां! ये टैक्स ही तो है, जिसने दोनों तेलों के दाम में आग लगाई है।
ईंधन की कीमतें राज्य के हिसाब से अलग-अलग हैं। इसका कारण राज्यों के द्वारा लगाया जाने वाला मूल्य वर्धित कर (वैट) है। राजस्थान में इसलिए दाम अधिक: राजस्थान में पेट्रोल पर सर्वाधिक वैट वसूला जा रहा है। इस राज्य में पेट्रोल पर 36% और डीजल पर 26% वैट है। श्रीगंगानगर में तेल की आपूर्ति जयपुर या जोधपुर से होती है। अधिक दूरी की वजह से परिवहन खर्च ज्यादा हो जाता है। पेट्रोल जयपुर में श्रीगंगानगर के मुकाबले चार रुपये सस्ता है। जबकि पिछले दिनों सरकार ने दो प्रतिशत वैट में कटौती की थी।
असम, मेघालय के बाद अब पश्चिम बंगाल सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में कमी की है। असम और मेघालय सरकार ने अपने यहां पेट्रोल-डीजल से 5-5 रुपये टैक्स कम कर दिया है, जबकि पश्चिम बंगाल ने एक रुपये। पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि इस कदम से लोगों को ईंधन की कीमतों में हुई वृद्धि से कुछ राहत मिलेगी। मित्रा ने कहा,‘केंद्र को पेट्रोल से कर के तौर पर 32.90 रुपये प्रति लीटर (20 फरवरी को) प्राप्त होता है, जबकि राज्य को सिर्फ 18.46 रुपये के करीब ही मिलते हैं। डीजल के मामले में, केंद्र सरकार को मिलने वाला कर 31.80 रुपये प्रति लीटर है, जबकि राज्य को करीब 12.77 रुपये ही मिलते हैं।’
पिछले 12 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा था, लेकिन रविवार से तेल की किमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। 22 फरवरी सोमवार को तेल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। इंडियन आॅयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रुपये व डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 101.22 पर नॉटआउट है तो वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में अपने पहले शतक से केवल 40 पैसे दूर है। हालांकि अनूपपुर जिले में सामान्य पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपये का आंकड़ा पार चुकी है। आज यहां 100.98 रुपये लीटर बिक रहा है। राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल 96.78 रुपये और डीजल 89.13 रुपये प्रति लीटर रेट पर है। बीकानेर में आज पेट्रोल का दाम 99.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.55 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. इसके अलावा जोधपुर में पेट्रोल 96.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन