रजौली (नवादा): रजौली थाना क्षेत्र के अमावां पूर्वी पंचायत में विभिन्न वार्डों में मजदूरों से नल-जल योजना का काम करवाकर ठेकेदार फरार हो गया।अमावां पूर्वी पंचायत के मलियातरी निवासी अम्बिका प्रसाद के पुत्र दिलीप कुमार एवं मो कासिम अली के पुत्र मो कैसर अली ने थाने को आवेदन देकर पटना निवासी ठेकेदार सत्येंद्र सिंह पर नल-जल योजना के अंतर्गत काम करवाकर पैसा गबन करने का आरोप लगया है।आवेदन में कहा कि वार्ड संख्या 10 में नल-जल का काम महीनों भर करवाकर भुगतान की राशि लगभग दो लाख रुपये एवं वार्ड संख्या 2 और 3 में लगभग सवा लाख रुपये भुगतान की राशि बकाया रखकर चम्पत हो गया है।ठेकेदार को मजदूरों द्वारा दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क करने पर फोन नहीं उठाया जाता है।मजदूरों ने बताया कि रजौली पीएचईडी में ठेकेदार सत्येंद्र सिंह की पूरी जानकारी उपलब्ध है।सभी मजदूरों ने थानेदार से न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन सुपुर्द किया है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि मजदूरों से आवेदन प्राप्त हुआ है।प्राप्त आवेदन में नामित ठेकेदार के विरुद्ध किसी प्रकार का साक्ष्य उपलब्ध नहीं है। जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम