- वन अधिकारी की टीम जंगल में हाथी भगाने का कर रहे कोशिश
सिरदला (नवादा)। थाना क्षेत्र के भितीया जंगल में एक हाथी मंगलवार को देखा गया। जंगल में अवैध महुआ शराब भट्ठी संचालकों ने देख जंगल भाग निकले, यह बात आग की तरह क्षेत्र ने फैल गया। बताया जाता है जंगल संचालित करीब 20 शराब भट्ठी को हाथी ने ध्वस्त कर दिया है। जंगली हाथी का गुस्सा देख स्थानीय गांव वालो भयभीत होकर जंगल की तरफ जाना बन्द कर दिया है। सिरदला वन पाल राजकुमार पासवान ने बुधवार को बताया कि जिला वन पदाधिकारी एवं वनो के क्षेत्र पदाधिकारी रजौली के सहयोग से हाथी को भीतिया जंगल से भगाने की कोशिश में लग गए हैं। समाचार संकलन तक हाथी को झारखंड के जंगल सीमा के अंदर खदेड़ दिया गया है। वन कर्मियों को हाथी भागने में काफी मस्कत करना पड़ा।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम