वारिसलीगंज (नवादा)। बरबीघा थाना क्षेत्र के केवटी निवासी सुधाकर झा की पत्नी ने पति सहित सास सुधा कुमारी और देवर प्रभाकर झा के विरुद्ध मारपीट कर दहेज में रुपया और वाहन मांगने का मुकदमा वारिसलीगंज थाना में दर्ज कराई है। अपने मायके थाना क्षेत्र के अपसढ गांव में रह रही पीड़िता के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 2009 में अच्युतानंद के पुत्र सुधाकर झा के साथ तय दहेज, पर्याप्त सोना चांदी व एक बाइक देकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी संपन्न हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा उसी दौरान 2 पुत्र की प्राप्ति हुई। पिछले कुछ वर्षों से डाल्टनगंज में शिक्षिका सास और देवर के साथ मिलकर पति के द्वारा दो लाख रुपया और चार चक्का वाहन की मांग की जाती रही है। इन मांगों को देने में असमर्थथा व्यक्त करने पर प्राय : इन लोगों द्वारा मारपीट किया जाता है। 20 फरवरी 2021 को आरोपी पति मायके पहुंचकर पिता से रुपया और चार चक्का वाहन देने की मांग करते हुए नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देकर चला गया। बता दें कि आरोपी के विरुद्ध पीड़िता के द्वारा अगस्त माह में शेखपुरा थाना में मारपीट करने को लेकर सनहा दर्ज कराई गई है।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम