राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नवादा (बिहार)। नवादा नगर के बिजय बाजार स्थित सृजन आर्ट्स सह शकुंतला मेमोरियल म्यूजिक कॉलेज के कलाकारों को नगर परिषद,नवादा द्वारा स्वच्छता अभियान गीत प्रतिस्पर्धा करा कर सभी को प्रमाण पत्र दिया गया।सृजन आर्ट्स के निदेशक वी एस पाठक ने बताया कि स्वच्छता अभियान में जागरूकता लाने के उधेश्य से यह कार्यक्रम कराया गया।गाये गए सभी गीतों को स्वच्छता मिशन के एप्प में पोस्ट कर जागरूकता अभियान में गति मिलेगा।कार्यक्रम में चंदा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी पुजा कुमारी, सिमरन कुमारी,समता सिंह,रोहित राज एवं अनुराधा कुमारी ने अच्छी प्रस्तुति दिया।जिसमें प्रथम चक्रवर्ती, द्वितीय रीना कुमारी एवं तृतीय रंजीत कुमार के साथ सभी प्रतिभागियों को कार्यपालक पदाधिकारी श्री कन्हैया कुमार के द्वारा सभी को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि आप सभी कलाकारों की किसी भी जागरूकता अभियान में अहम भूमिका होती है सभी कलाकारों को बधाई के साथ साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रकट किए। सिटी मैनेजर विनय प्रकाश जी ,रंजन जी एवं वी एस पाठक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम