- हिसुआ, नारदीगंज तथा मेसकौर में तीन लोगों को कूचल कर मार डाला
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नवादा (बिहार)। नवादा में पागल हाथी ने तीन लोगों को मौत के घाट उतारकर क्षेत्र में दहशत पैदा कर दिया है । यह घटना जिला प्रशासन और वन विभाग की लापरवाही देखने को मिला है । जिले के नारदीगंज , मेसकौर एवं हिसुआ थानाक्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में एक पागल हाथी ने अबतक तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है वहीं क्षेत्र जमकर उत्पात मचाया है। मृतकों में नारदीगंज थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी विनोद चौहान , मेसकौर थानाक्षेत्र के
हसनचक ग्राम निवासी बालेश्वर यादव और हिसुआ थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक आंनद सिंह शामिल है।
बताया जाता है कि मृतक विनोद बुधवार की रात खेत की तरफ गए हुए थे। तभी अचानक हाथी वहां आ धमका और उन्हें सूंढ से उठा कर पटक दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद हाथी हिसुआ थानाक्षेत्र के सकरा गांव पहुंच गया। सेवानिवृत्त शिक्षक शौच के लिए खेत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान हाथी ने उनपर हमला कर दिया। फलस्वरूप उनकी भी मौत हो गई। वहीं खेत में काम कर रहे किसान बालेश्वर यादव को भी हाथी ने अपना शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया । एक व्यक्ति को जख्मी हालत में पावापुरी एम्स में भर्ती कराया है ।
प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों के निष्क्रियता से हुआ हादसा : यह मौत और दहशत का तांडव प्रशासन और वन विभाग अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ है । हाथी को सिरदला थानाक्षेत्र के भितिया जंगल में होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन और वन अधिकारियों को दिया था बावजूद कोई ठोस पहल नहीं किया गया । वनपाल राजकुमार पासवान ने कहा कि हाथी को झारखंड के जंगलों में खदेड़कर भगा दिया गया है । प्रशासन भी इतिश्री कर हाथ पर हाथ रखकर बैठ गया । नतीजा यह हुआ कि उस हाथी ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया वहीं एक व्यक्ति जीवन और मौत से पावापुरी अस्पताल में जूझ रहा है ।
गया से पहुंचा नवादा : रेंजर संजय कुमार ने बताया कि हाथी गया की तरफ से आ गया गया है । उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। विभागीय नियमानुसार मृतकों के स्वजनों को मुआवजा दिया जाएगा। हाथी को पकड़ने के लिए गया से टीम बुलाई गयी है। समाचार संप्रेषण तक हाथी पकड़ में नहीं आया है ।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम