- दोनों पक्षों से 25 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज, 9 लोग गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सिरदला (नवादा)। थाना क्षेत्र के बांधी पंचायत स्थित बांधी गांव में नवनिर्मित पीसीसी सड़क में ओटा निर्माण को लेकर बुधवार की देर संध्या करीब आठ बजे दो पक्षों में गाली -गलौज करने के बाद मारपीट की घटना हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे दोनों पक्ष से नौ लोग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जख्मी राजेश चौधरी के ब्यान पर गांव के गुड्डू अरमान,दानिश अंसारी, सनोवर खातून, मो रईस अंसारी, शकीला खातून, आयशा खातून, पैगम अंसारी,माजिद अंसारी, फारूक अंसारी, कलीम अंसारी, साबिर अंसारी, आसिफ अंसारी, माजिद अंसारी, आरसी बानो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से घायल शकीला खातून के ब्यान पर राजेश चौधरी,कमलेश चौधरी, जितेंद्र कुमार, अनीता देवी, सुनैना देवी,परशुराम शर्मा,प्रेम यादव, कपिल मिस्त्री,नीरज कुमार, राजा चौधरी एवम् नरेश शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि झडप के दौरान एस सी एकट के तहत मो अरमान उर्फ गुड्डू, दानिश अंसारी, सं नोवार खातून, सकिला खातून, आयशा खातून, एवम् दूसरे पक्ष से मारपीट कि घटना में राजेश चौधरी, जितेंद्र चौधरी, अनीता देवी एवम् सुनैना देवी को नवादा जेल भेजकर मामले की छानबीन को लेकर एस आई विनय कुमार चौबे को सौंपा गया।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ