- नरहट थाना क्षेत्र में जंगली हाथी ने नहीं पहुंचाया कोई नुकसान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नरहट (नवादा)। गुरुवार को जंगली हाथी को क्षेत्र में प्रवेश करने को लेकर काफी अफरातफरी देखने को मिला। जैसे ही हिसुआ की तरफ से जंगल से भटका हुआ हाथी नरहट प्रखण्ड क्षेत्र में भीमबिगहा गांव की तरह पहुचने की जानकारी मिली ग्रामीण अपने अपने गांव के लोगों को सतर्क करने में जुट गए। गांव के काफी संख्या बड़े बुजुर्ग बच्चे हाथी को देखने के लिए पीछे पीछे दौड़ पड़े। हाथी भीमबिगहा गांव के बधार से होते हुए सिदुआरी बघार होते गजरा चैनपुरा गांव के रास्ते तिलैया नदी पार कर सीतामढ़ी थाना क्षेत्र हसनचक, जरहिया होते मेसकौर थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया। बताया जाता है कि हसनचक गांव के पास खेत में प्याज रोप रहे एक किसान बालेश्वर यादव को कुचल दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी। हालांकि वनविभाग की टीम तीन वाहन से हाथी का पीछा करते देखे गए। हाथी को अपने क्षेत्र में प्रवेश की जानकारी पर नरहट थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर दल बल के साथ जिस क्षेत्र से हाथी गुजर रहा था उस गांवों में जाकर लोगों को हाथी आने की सूचना देकर ग्रामीणों को सतर्क करते दिखे।
युवकों के हो हल्ला से परेशान दिखा हाथी : भीमबिगहा, सिंदुआरी, चैनपुरा जिस गांव के पास से जंगली हाथी गुजर रहा था उस गांव के काफी संख्या में युवक एवं बच्चे हाथी को देखने के लिए भीड़ लगा हाथी के पीछे पीछे चल रहे थे। युवक एवं बच्चे हाथी को देख काफी जोर जोर से सोर मचा रहा था जिससे हाथी गुस्सा में भीड़ के तरफ घूम कर फुफकार मारते हुए दौड़ा देता था। फिर ज्योही हाथी अपने रास्ते जाने लगा लोग उसके पीछे लग जाता। यहां तक गजरा ठाकुरवाड़ी के समीप लगे बगीचा में पेड़ के पास हाथी आराम के मूड में दिखा लेकिन युवकों ने हो हल्ला कर भगा दिया। युवकों का शरारत देखा गया कि हाथी अपने रास्ते जा रहा है तो युवक उस पर ईट पत्थर मार रहा था। चैनपुरा गजरा गांव के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हाथी इसी गांव के रास्ते रात को नारदीगंज की तरफ गया था और शुबह नारदीगंज और हिसुआ थाना क्षेत्र के गांव में दो लोगों को कुचल कर मौत के नीदं सुला दिया। उधर से लौटने के क्रम में नरहट थाना क्षेत्र के रास्ते हसनचक में भी एक वृद्ध को कुचल दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई।
युवकों ने नही दिखाई समझदारी: युवकों ने अगर समझदारी दिखाई होती, जंगली हाथी को शोर मचा कर और ईट पत्थर मार कर परेशान नही करता तो वुद्धिजीवियों का मानना है कि हाथी लोगों को कोई नुकसान नही पहुचता। अपने रास्ते जा रहा था और सिरदला जंगल की तरफ चला जाता। लोग बताते हैं कि भीड़ जंगली हाथी को परेशान करने के कारण गुस्से में अलग अलग जगहों में तीन को कुचल कर मौत की नींद सुला दिया। वुद्धिजीवियों ने युवकों से अपील किया कि जब भी इस तरह का जंगली जानवर गांव की तरह भटक कर आ जाये तो उसे नही छड़े। वन विभाग के अधिकारी को सूचना देकर उसे पकड़ने या काबू में करने में मदद करें। तंग करने से कोई भी जीव घातक हो जाता है और अधिक से अधिक नुकसान कर देता है।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम