- कालेजकर्मी के पुत्र के लिखित आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
वारिसलीगंज (नवादा)। 22 फरवरी की शाम से गायब स्थानीय एसएन सिन्हा कालेज के रात्रि प्रहरी सह कोचगांव निवासी 55 बर्षीय बलभद्र सिंह के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपहृत कालेजकर्मी के पुत्र प्रह्लाद कुमार के आवेदन पर गुरुवार को दर्ज हुई प्राथमिकी। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित पुत्र ने कहा है कि मैंने अपने पिता को 22 फरवरी 21 की शाम बाइक से कालेज गेट तक पहुंचा दिया था। उसके बाद से उनका को ट्रेस नहीं मिल रहा है। जबकि मोबाईल फोन भी स्विच आॅफ मिल रहा है। पीड़ित पुत्र के अनुसार बलभद्र सिंह नगर क्षेत्र में मकान खरीदने के लिए माफी ग्रामीण शिशुपाल सिंह तथा कुटरी निवासी भोला सिंह को चार लाख रुपया नकदी दिया था। इस बीच उन्होंने अपनी कुछ लाचारी बताते हुए चार लाख राशि वापस करने की मांग किया। तब संबंधित लोगो ने 22 फरवरी को राशि लौटाने का वादा किया। प्रह्लाद का कहना है कि जब पिता जी 24 फरवरी तक घर नहीं पहुंचे तब शिशुपाल से पूछने पर बताया कि 22 फरवरी की शाम में ही कालेज जाकर बलभद्र सिंह को चार लाख रुपया वापस लौटा दिया हूँ। अब स्वजनों में इस बात को लेकर असमंजस में है कि आखिर जब बलभद्र सिंह को शाम में चार लाख रुपये मिले तो उसके बाद से वे कहां गायब हैं। मामला दर्ज होते ही पुलिस गहन अनुसंधान में जुट गई है। पुलिस ने कुटरी ग्रामीण भोला सिंह को पूछताछ के लिए गुरुवार को थाना लाई है। पुलिस मामले की सच्चाई का पता करने में जुटी है। जबकि गुरुवार को अखबारों में कालेज कर्मी के अता पता नहीं होने की खबर प्रकाशित होते ही वारिसलीगंज थाना के समीप दिन भर लोगो की भीड़ जुटी रही।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ