राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नवादा (बिहार)। समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिहार, पटना के निदेश के आलोक में राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण द्वारा सम्पोषित एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना (डीडीएनएमएएस) के क्रियान्वयन हेतु एक कन्सल्टेंट/डीएम प्रोफेशनल पद के लिए अल्पकालीन नियोजन हेतु साक्षात्कार किया गया। साक्षात्कार के लिए कुल 28 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें 21 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। समिति द्वारा चयनित सूची को जिले के बेवसाईट पर डाला जायेगा। पूरी पारदर्शिता के साथ साक्षात्कार किया गया। इस अवसर पर चयन समिति के सदस्य कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण योगेन्द्र नाथ दूबे, सिविल सर्जन नवादा डॉ. विमल प्रसाद सिंह, प्रभारी पदाधिकारी नवादा जिला आपदा प्रबंधन विश्वजीत कुमार उपस्थित थे।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम