- हैंडबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कनक कुमार और खुशबू कुमारी को 325 लोगों ने दी शुभकामनाएं
नारदीगंज (नवादा)। नवादा के अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी कनक कुमार और खुशबू कुमारी ने अपने शादी की सालगिरह पर सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। जिसके बाद लोगों ने शुभकामनाएं देने वालो सोशल मीडिया पर ही कटार लग गया। एक के बाद एक शुभकामनाएं देने में लगे हुए हैं । नवादा जिले के कई खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी ,वहीं नारदीगंज के एक युवा फैंस ने कनक कुमार और खुशबू कुमारी को अलग अंदाज में बधाई दी है उन्होंने एक शायरी पेश कर कहा है कि तुम्हारी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई हर दिल दे रहा है। बधाई साथ रहना तुम दोनों हमेशा शादी की सालगिरह की लाखों बधाई। सालगिरह की बधाई देने वालों में से सपन यादव विकास कुमार गौतम कुमार झा, राजेश कुमार, आजाद कुमार, आदित्य भूषण ,बबलू कुमार, अभिमन्यु राज, प्रशांत यादव के साथ कुल 325 लोगों ने शादी की सालगिरह की बधाई अब तक दी है। वही रिटर्न गिफ्ट में अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी पति-पत्नी खुशबू कुमारी व कनक कुमार ने संयुक्त रूप से लोगों को धन्यवाद दिया और कहा आपका प्यार ही हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा देता है।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम