- विभागीय लापरवाही के कारण नल का जल योजना का है खस्ताहाल
रजौली (नवादा)। राज्य सरकार हर घर को सुध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर कटिबद्ध है। इसी को लेकर सरकार ने हर घर नल का जल योजना चलाकर हर घर को शुद्ध पेयजल पहुँचाने का काम कर रही है।इसी कड़ी में हरदिया पंचायत स्थित फुलवरिया डैम में करोड़ो रुपए के लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण हुआ है।जिसके तहत रजौली प्रखंड के 9 पंचायत के 90 गाँवों में शुद्ध पेयजल पहुचाँना है।लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण इन दिनों कई गाँवों में नल लगाए हुए महीनों बित गए हैं लेकिन अभीतक उन नालों से पानी का एक बूंद भी ग्रामीणों को नसीब नही हुआ है।तो कहीं प्रत्येक दिन सैकड़ो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
क्या कहते हैं ग्रामीण :
हरदिया निवासी कृष्णा चंदेल ने बताया पहाड़ी क्षेत्रों के लोग पानी के एक एक बूँद के लिए तरस रहे हैं तो कहीं की सैकड़ो लीटर पानी सड़कों पर प्रत्येक दिन युहीं बर्बाद हो रहा है। फरका बुजुर्ग पंचायत के चमर बिगहा गांव के नरेश प्रसाद ने बताया कि लगभग तीन महीने बीतने वाले हैं। लेकिन अब तक नलों में पानी नहीं आ रहा है। जिस समय नल के लिए हम लोगों के घरों तक पाइप लाइन बिछाई जा रहा था। उस समय हम लोग बहुत खुश थे कि अब हम लोगों के बहू- बेटियों को सार्वजनिक चापाकल व कुएं पर नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन 3 महीने बीत जाने के बावजूद जब लगाए गए नलों से पानी की कोई बूंद नहीं गिरा।
विजय राजवंशी ने बताया कि नल में पानी नहीं आने को लेकर कई बार वार्ड सदस्य को भी बोला गया। उन्होंने बातें तो सुनी लेकिन इस संदर्भ में बात कहां तक पहुंची या नहीं। इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है। गांव में अब तक तो पानी की आपूर्ति नहीं हुई है।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम