- 8 दिन पहले ही पिता को दी थी मुखाग्नि, श्राद्ध कर्म के पहले ही उठा पुत्र की अर्थी
नारदीगंज (नवादा)। नारदीगंज प्रखंड के बभनौली गांव निवासी विनोद चौहान को हाथी ने कुचल कर मार डाला। उसके 8 दिन पहले ही विनोद चौहान के पिता की मौत हुई थी और पिता के श्राद्ध कर्म भी पूरा नहीं कर पाया और खुद श्राद्ध का पात्र बन गया। बभनौली निवासी 55 वर्षीय विनोद चौहान के पिता श्री चौहान की बीते 17 फरवरी को मौत हुई थी और 7 दिन बाद पुत्र की भी मौत हो गई। बता दें कि विनोद गुरुवार की सुबह खेत में पटवन कर रहा था तभी अचानक एक काल रूपी जंगली हाथी वहां पर पहुंचा। जबतक वह कुछ समझ पाता तब तक हाथी ने उसे अपने सूंड से उठाकर पटक दिया और अपना पैर विनोद की छाती पर रखकर चढ़ गया। मृतक विनोद चौहान की 50 वर्षीय पत्नी सरोज देवी पुत्र प्रमोद चौहान अजीत चौहान समेत पांच पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल बना है ।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम