- मूल्यांकण केन्द्र के 200 गज की परिधि में समयावधि तक निषेधाज्ञा लागू
नवादा (बिहार)। जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 की कला/विज्ञान/वाणिज्य/व्यवसायिक पाठ्यक्रम की व्यवहृत एवं बारकोडेट उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकण कार्य दिनांक 26.02.2021 से प्रारंभ होकर 08.03.2021 तक समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक चलेगा। नवादा जिला में 035-राजेन्द्र मेमोरियल कॉलेज, नवादा, 036-कृष्ण मेमोरियल कॉलेज, नवादा एवं 037-सीताराम साहू कॉलेज, नवादा में मूल्यांकण केन्द्र निर्धारित किया गया है। जिला पदाधिकारी के निदेर्शानुसार अनुमंडल दण्डाधिकारी, नवादा सदर उमेश भारती के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 अन्तर्गत नवादा सदर अनुमंडल अन्तर्गत मूल्यांकण केन्द्र के 200 गज की परिधि में उक्त समयावधि में निषेधाज्ञा लागू की गयी है तथा विभिन्न गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है। मूल्यांकण केन्द्र के आस-पास तथा 200 गज की परिधि में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, हथियार, लाठी, गड़ासा, फरसा, चाकू, छुरा, विस्फोटक पदार्थ एवं आग्नेयास्त्र इत्यादि लेकर नहीं घूमेंगे, मूल्यांकण केन्द्र के 200 गज की परिधि अन्तर्गत किसी भी स्थान पर पांच या उससे अधिक व्यक्तियों को झगड़ा अथवा लोक परिषांति भंग करने के उद्देश्य से एकत्र होना वर्जित होगा, मूल्यांकण केन्द्रों में निषेधाज्ञा दायरे के अन्तर्गत अथवा परीक्षार्थियों को सुनाई की दूरी के अन्तर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार वर्जित रहेगा, मूल्यांकण केन्द्रों पर कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई कागजात यथा किताब, नोट बुक, मोबाइल फोन अथवा चिट आदि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर नहीं ले जायेंगे, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन में किसी प्रकार का अवरोध अथवा अशांति उत्पन्न करना वर्जित रहेगा, शासकीय कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा धारित आग्नेयास्त्र इस निषेधाज्ञा परिधि से बाहर रहेगा, यह आदेष दिनांक 26.02.2021 से प्रारंभ होकर 08.03.2021 तक समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक तक लागू रहेगा।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ