सिरदला (नवादा)। थानाक्षेत्र के भितीया गांव सटे जंगल में चार दिन पूर्व अवैध महुआ शराब के दर्जनों भट्ठी को ध्वस्त कर जमकर तांडव मचाया था। जिसकी जानकारी के बाद वन विभाग अधिकारियों ने गजराज महाराज को लोहाठी के सहयोग उसे भागने का प्रयास किया था। काफी मशक्कत के बाद हाथी घनी जंगल में प्रवेश कर गया। लेकिन पुन: रातोरात पागल हाथी राजौंध नवाडीह के बधार होते नारदीगंज पहुंचकर तांडव मचाया। पुन: लौटने के क्रम में नरहट थाना क्षेत्र ,मेसकौर थाना क्षेत्र में घटना का अंजाम देकर आमजनो को भी कुचल कर मार डाला। बिसियायत गांव के बधार में विश्राम करने के बाद महेर पहाड़ के रास्ते गया जिला क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। समाचार संकलन तक वजीरगंज क्षेत्र में किसी तरह की घटना की पुष्टि नहीं किया गया है।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम