- नंग धड़ंग अवस्था में बालू में गड़े शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वारिसलीगंज (नवादा)। नौ दिनों पूर्व अपहृत वारिसलीगंज एस एन सिन्हा कालेज के रात्रि प्रहरी थाना क्षेत्र के कोचगांव ग्रामीण 61 वर्षीय बलभद्र सिंह का शव मसनखावां गांव से उतर कुटरी पंचायत की मरलाही नदी में बालू में गड़े अवस्था में सोमवार को बरामद किया गया। मसनखावां से उतर कुटरी पंचायत की मरलाही नदी के पास स्थित खेत मे कुछ किसान गेहूं की पटबन कर रहे थे। इसी बीच कुछ कुत्ते बालू निकलने से बने गढ्ढे में मिट्टी खोद रहा था। जिसे देख खेत मे काम कर रहे किसानों ने जब नजदीक जा कर देखा तो गढ्ढे से काफी दुर्गंघ आ रही थी। तब लोगो ने शोर मचाकर किसी शव होने की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दिया। देखते ही देखते लोगो की भीड़ मरलाही नदी में उमड़ने लगी। तब कुते द्वारा खोदे गए बालू को जब थोड़ा हटाया गया। तो सड़ी गली शव नजर आने लगा। ग्रामीणों द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया। बाद में पुलिस द्वारा बीडीओ सत्यनारायण पंडित तथा पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा को सूचना दी गई। जब पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों का दल पहुंच कर शव निकलवाया। तब मृतक का पुत्र सह घटना का सूचक प्रह्लाद कुमार के द्वारा शव के एक हाथ का अंगुली का कुछ भाग कटे रहने की बात कह अपने अपहृत पिता बलभद्र सिंह के रूप में पहचान किया। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा भेज दिया गया। बता दें कि पिछले 22 तारीख से गायब अपने पिता बलभद्र सिंह का पुत्र प्रह्लाद कुमार ने काफी खोजबीन बाद 24 फरवरी को स्थानीय थाना में लिखित सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया था।
पीड़ित पुत्र द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मृतक बलभद्र सिंह ने कुछ दिन पूर्व जमीन का दलाल कुटरी ग्रामीण सह वर्तमान वारिसलीगंज बाईपास मुहल्ला निवासी भोला सिंह तथा नगर के माफी ग्रामीण सिंह से वारिसलीगंज में मकान की एक जमीन खरीदने के लिए चार लाख रुपया अग्रिम दिया था। किसी कारणवश उन्होंने जमीन के लिए जमा अग्रिम की चार लाख राशि वापस मांग किया था। जिस पर दोनों दलालो ने 22 फरवरी को राशि लौटने का वादा किया था। जब बलभद्र सिंह लापता हो गए तब उनका पुत्र जमीन के दोनों दलालो से पूछा तो बताया कि 22 को ही कालेज जाकर शाम में पैसा लौटा दिया हूँ। इस बीच पुलिस ने शक के आधार पर भोला को पूछताछ के लिए थाना लाई। पुलिस की पूछताछ के दौरान भोला ने बलभद्र सिंह की हत्या कर शव को मरलाही नदी में गाड़ देने की बात कहा। तब 25 फरवरी की देर शाम पुलिस टीम भोला को साथ लेकर मरलाही नदी गई। उसके बताए स्थानों पर खुदाई भी करवाया गया लेकिन शव नहीं मिला था। इस बीच क्षेत्र के लोगो में तरह तरह की चचार्ओं का बाजार गर्म रहा। बलभद्र सिंह का कोई अता पता नहीं मिलने से आक्रोशित कोचगांव के दर्जनों युवाओ ने 26 फरवरी को बाजार बंद करवाते हुए पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। हलांकि सड़क जाम एवं बाजार को बेबजह बन्द करवाने को लेकर एसडीएम के निर्देश पर 50/60 अज्ञात के विरुद्ध स्थानीय पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है। इस बीच सोमवार की सुबह शव की बरामदगी हो गई।
कुछ कुत्ते को बालू खोदते देखा। तब लोग नजदीक जा कर देखा तो एक शव नजर आते ही शोर मचाना शुरू किया। पुलिस को सूचना दी गई। बाद में पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा एवं सीओ उदय प्रसाद, बीडीओ सत्यनारायण पंडित के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में बालू में गाड़ा गया शव को निकाला गया। शव की पहचान छह दिनों से गायब कालेज के रात्रि प्रहरी बलभद्र सिंह के रूप में किया गया।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ