ऑस्टिन (अमेरिका), (एजेंसी)। टेक्सास के संकटग्रस्त बिजली ग्रिड संचालन बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वह अपने पदों से इस्तीफा देंगे। पिछले सप्ताह खतरनाक बफीर्ले तूफान के दौरान करीब 40 लाख मकानों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई थी और कुछ मकानों में तो कई दिनों तक कड़ाके की सर्दी से राहत पाने के लिए बिजली का उपकरण काम नहीं कर पाया।
टेक्सास में इस संकट की शुरूआत के बाद से पहली बार ये इस्तीफे हो रहे हैं। वहीं, मामले में अभी और कर्मियों को हटाए जाने की मांग उठ रही है। पद छोड़ रहे पांच निदेशकों में अध्यक्ष सैली तालबर्ग भी शामिल हैं। ये सभी टेक्सास के बाहर के रहने वाले हैं। इन सभी का इस्तीफा बुधवार से प्रभावी होने वाला है। इस्तीफे के एक दिन पहले टेक्सास के सांसदों द्वारा राज्य की संसद में बिजली आपूर्ति ठप होने के संबंध में प्रबंधकों से तीखे सवाल पूछे जाने की संभावना है। निदेशक पद के एक और उम्मीदवार ने भी कहा कि वह अपना नाम वापस ले रहे हैं।
More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
दिघवारा नगर पंचायत में जन सुराज जनसंवाद आयोजित
नवनिर्मित छठ घाट से व्रतियों को पूजा-अनुष्ठान में होगी सहूलियत: सिग्रीवाल