संजीव शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। गुरुवार को मांझी पीएचसी में कोविड-19 की जांच कराने के लिए बड़ी संख्या में युवकों भीड़ जमा हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को नियंत्रित किया। मालूम हो कि सेना की बहाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 के प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। मुजफ्फरपुर में सेना की बहाली में कोविड जांच की प्रमाण पत्र की डिमांड को देखते हुए कोविड जांच के लिए सैकड़ो अभ्यर्थीयों की भीड़ जमा हो गई। लाइन में खड़े युवकों का आरोप था कि अस्पताल में जरूरत से कम स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थित होने के कारण जांच की गति काफी धीमी है। स्वास्थ्य जांच कर रहे कर्मियों के साथ जांच की समुचित व्यवस्था भी नही है। जांच कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के पास न ही मास्क है और ना ही हैंड ग्लब्स।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह