राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सहरसा (बिहार)। जिले के सोनबरसा राज प्रखंड क्षेत्र के वाम मोर्चा के आवाहन पर गुरूवार को सीपीआई और सीपीआईएम के कार्यकतार्ओं ने देश में बढते डीजल, पेट्रोल के कीमत के विरुद्ध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अर्थी जुलूस निकालकर दहन किया गया। अर्थी जुलूस देहद चौक से निकाला गया जो मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड द्वारा के सामने समाप्त हुई। प्रखंड द्वारा के सामने सीपीआई एवं सीपीआईएम के कार्यकतार्ओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आर्थी को रख उसमें आग लगाते हुए सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपीआई के सहायक अंचल मंत्री अजित कुमार सिंह और सीपीआईएम के गुरूदेव शर्मा ने आज देश में 100 रूपया डीजल और 105 रूपया पेट्रोल मिल रहा, जो निरंतर दिनों दिन बढते ही जा रहें हैं, जिसपर सरकार अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं, जिसके कारण दिनों दिन महंगाई बढते जा रहे हैं, यह नरेन्द्र मोदी की सरकार देश की सम्पत्ति को कॉर्परेट के हाथो देना चाहते हैं, यह सरकार बहरा बन चुका है, तीन नयें कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे है, लेकिन यह सरकार सुन ही नहीं रहें हैं। जबतक तीन नयें कृषि कानून और डीजल, पेट्रोल के कीमत को वापस नहीं ले लिया जायेगा, तबतक हमलोग अंदोलन करते रहेंगे। मौके पर इन्द्रदेव प्रसाद इन्दू, रामचंद्र मेहता, गणेशी सादा, सुरेन्द्र यादव, सुमितलाल विश्वास, चन्द्र यादव, रूदल शर्मा, भवन तांती आदि मौजूद थे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, दलित विधायक राजेश कुमार को बनाया प्रदेश अध्यक्ष