देहरादून, (एजेंसी)। हरिद्वार कुंभ को यादगार बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार तरह-तरह के इंतेजाम कर रही है। धर्मनगरी की दीवारों को खासा सजाया गया है और कलाकृतियां और चित्र बनाए गए हैं। कहीं पर धार्मिक आस्था दिखाई दे रही है तो कहीं पर पौराणिक संस्कृति का अहसास दिलाया गया है। लेकिन एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे काफी लोगों की आस्था आहत हो सकती है।
दरअसल, हरिद्वार कुंभ में रामपथ पर लगभग 100 अस्थाई शौचालय स्थापित किए गए हैं और यह शौचालय जिस दीवार के आगे लगाए गए हैं, उसमें कई भगवान तस्वीर उकेरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक धार्मिक चित्रों वाली दीवार के सामने लगाए गए शौचालय को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी ने नाराजगी जताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री रावत के ओएसडी रविवार को कुंभ मेले की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। जहां पर उनकी नजर अस्थाई शौचालय के पीछे उकेरी गई तस्वीर पर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। एक अप्रैल से शुरू हो रहा कुंभ कोरोना वायरस महामारी के कारण 28 दिनों का रहेगा। वहीं, कुंभ में स्नान करने के लिए आने वाले संतों को अपना कोरोना टेस्ट करवाना पड़ेगा और 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन