नई दिल्ली, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में लगातार बच्चों से जुड़े यौन अपराधों की खबरें आ रही हैं। इससे निपटने के लिए सरकार ने अपनी कमर कस ली है। चाइल्ड पॉर्न देखने वालों पर उत्तर प्रदेश सरकार अब पैनी नजर रखे हुए हैं। ताजा खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस चाइल्ड पॉर्न देखने वालों पर निगरानी रख रही हैं। अगर कोई चाइल्ड पॉर्न देखते हुए पाया गया तो उसे पहले संदेश भेजकर सतर्क किया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी ने चाइल्ड पॉर्न से जुड़ी चीजों को किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि 12 फरवरी को वूमिन पॉवर लाइन की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी थी। जिसमें चाइल्ड पॉर्न को लेकर काफी बाते कही गयी थी। तब से चाइल्ड पॉर्न देखने को लेकर असमंजस बना हुआ था। अब ताजा अपडेट के अनुसार ये साफ कर दिया गया है कि बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों या पॉर्न वीडियो या तस्वीर किसी सोशल मीडिया पर शेयर करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि 1090 डिजिटल आउटरीच प्रोग्राम ‘हमारी सुरक्षा’ के तहत इंटरनेट पर पॉर्न विडियो या साइट देखने वालों पर नजर रखी जाएगी। उन्हें ऐसा न करने के लिए अलर्ट भी करेगी।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन