- पांच बिगहा की पुआल जलाकर खाक
फुलवारी शरीफ। जानीपुर के कोर्रा गाव में दबंगो के द्वारा दलितो के गांज मे आग लगा दिया गया। सुचना मिलने पर भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास और देवि लाल पासबान ने दौरा कर पूरी जानकारी ली तो लोगों ने बताया कि बिजय पासवान के 5 विगहा के गाज में अशोक शर्मा पिता रामनुज सिह विलाइ शर्मा टुलली शर्मा पिता शारदा सिह निवासी कोर्रा एवम छोटु कुमार पिता दुधेशवर शर्मा शेखोपुर ने आग लगाया है । माले नेताओं को विजय पासवान ने बताया कि यह सभी लोग शराब पिकर रोज गाली गलोज करता था तो हमने विरोध किया था। ईसके बाद दबंगो ने गाली गलौज करते हुए आग लगाने की धमकी दिया था। बोल रहा था कि माले के हरिजन के बिधायक जितने से सब हरिजन के मन बढ गया है । दबंगो ने 8 वजे रात में पांच बिगहा के पुआल के गाज को आग के हवाले कर दिया। आग लगते ही गांव के लोग दौड़े लेकीन आग पर काबू नही पाया जा सका। 5 बिगहे कि पुआल जो जानवरों के चारे के लिए था उसे जला देने से दलित परिवार को हजारों का नुकसान हुआ है। इसकी सुचना लिखित एफआइआर के रूप में जानीपुर थाना मे दर्ज कराने गए तो पुलिस ने बताया की हरिजन थाना में जायें। विधायक गोपाल रविदास ने घटना की जांच करने और आग लगाने वाले बदमाशो को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है । कहा कि दलित परिवार को न्याय नहीं मिला तो भाकपा माले रोड पर उतरने के लिए बाध्य होगा । जानीपुर थाना कर प्रभारी थानाध्यक्ष मिश्रा जी ने बताया की पुआल के बोझे में आग लगाने की सूचना मिली है। नए थानेदार कल आ जायेंगे तो प्राथमिकी दर्ज हो जाएगी।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत