नयी दिल्ली, (एजेंसी)। खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने रविवार को कहा कि वह पांच मार्च से राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन की शुरूआत करेगा। संगठन ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा ई-वाणिज्य से संबंधित मुद्दों को लेकर होगा। कैट ने 26 फरवरी को इन्हीं मुद्दों पर भारत बंद का आह्वान किया था, लेकिन इसे ठंडी प्रतिक्रिया मिली थी। कैट ने कहा कि ये दोनों मुद्दे देश के आठ करोड़ व्यापारियों से सीधे तौर पर संबंधित हैं और जब तक इन दोनों मुद्दों का तार्किक समाधान नहीं हो जाता है, तब तक पूरे देश में आंदोलन जारी रहेगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण