पटना: बिहार में नीतीश की अगुवाई में एनडीए सरकार मंत्रिमंडल में शामिल वीआईपी कोटे के मंत्री मुकेश सहनी चर्चा में छाए रहते हैं। शु्क्रवार को विधानसभा की कार्रवाई के दौरान पशु और मतस्य पालन मंत्री मुकेश सहनी का मामला उठा। सदन में राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकारी कार्यक्रम में मंत्री के खुद ना जाकर भाई को भेजने के मामला उठाया। इस मामले में खुद सहनी का बचाव करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद उतरे। उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नही है, लेकिन यह आश्चर्यजनक मामला है। नीतीश ने कहा- पेपर में छपा मामला सही है तो मैं देखता हूँ, इस मामले में मैं बात करूंगा, पूरे मामले की जानकारी लूंगा। नीतीश ने कहा- ऐसी बात होनी नही चाहिए। वहीं विधान परिषद में विपक्ष ने मंत्री मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग करते हुए सदन में हंगामा और नारेबाजी की। इसकी वजह से प्रश्नकाल 15 मिनट के लिए बाधित हो गया। सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल