पटना। बिहार के मुंगेर में दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए दायर याचिका पर पटना हाईकोर्ट में 10 मार्च से रोजाना सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद की एकलपीठ ने अमरनाथ पोद्दार की ओर से दायर आपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया। गौरतलब है कि आवेदक ने पहले सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर न्याय की गुहार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 25 जनवरी को आवेदक को अर्जी वापस लेने तथा पटना हाईकोर्ट में अर्जी दायर करने का आदेश दिया था। साथ ही हाईकोर्ट को दायर अर्जी पर जल्द सुनवाई कर फैसला देने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अलोक में आवेदक ने हाईकोर्ट में अर्जी दायर की।
कोर्ट ने दायर अर्जी पर राज्य सरकार को जवाबी हलफनामा दायर करने का आदेश दिया। राज्य सरकार ने जवाबी हलफनामा दायर कर कोर्ट से अंतिम सुनवाई करने का अनुरोध किया। कोर्ट ने मामले पर लगातार सुनवाई करने के लिए आगामी 10 मार्च की तारीख तय की है। गत वर्ष मुंगेर शहर के दीन दयाल चौक पर मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस पर पुलिस फायरिंग के दौरान आवेदक के 18 वर्षीय पुत्र की गोली लगने से मौत हो गयी थी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल