कोलकाता, (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं और अभिनेताओं का पार्टियों में आवागमन लगा हुआ है। इसी बीच खबर सामने आई कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में सात मार्च को होने वाली रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे।
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती से 16 फरवरी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुलाकात की थी। जिसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। हालांकि, उस समय मिथुन चक्रवर्ती ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था।
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि मेरा उनके (मोहन भागवत) साथ आध्यात्मिक संबंध है। उनके साथ एक बार मुंबई में मुलाकात हुई थी उस वक्त उन्होंने कहा था कि वह घर आएंगे। अब घर आए हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह पूरे परिवार से प्यार करते होंगे। मिथुन चक्रवर्ती ने बताया था कि आरएसएस प्रमुख ने उन्हें परिवार के साथ नागपुर आने को भी कहा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि इस मुलाकात को राजनीति से मत जोड़िए।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण