बिहारशरीफ चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
नालंदा। जिले के बिहारशरीफ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। अस्पताल के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ जिले के पुरे स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से वे बीमार हुए हैं। फिलहाल बिहारशरीफ पीएचसी के सभी डॉक्टरों और स्टाफ को आइसोलेशन में भेजने का निर्णय लिया गया है। इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है।
सिविल सर्जन समेत सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को करानी पड़ेगी जांच
सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि ये बिहारशरीफ क्षेत्र में बने क्वारेटाइन सेंटर के प्रभार में भी थे। इन्हें क्वारेटाइन करने की व्यवस्था की जा रही है। अस्पताल के चिकित्सक के पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिले के सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों में भय का माहौल कायम हो गया है। सिविल सर्जन कार्यालय समेत पूरे अस्पताल को सैनेटाइज किया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि कोरोना पाॅजिटिव डॉक्टर पिछले कई दिनों से कोरोना महामारी को लेकर जारी विभागीय बैठक में भी भाग लिये थे। जिसके बाद सिविल सर्जन समेत सभी लोगों ने अपनी-अपनी जांच कराने की बात कही है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल