राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में 10 मार्च तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत सवा दो करोड़ बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा दी जाएगी। इसके लिए सभी जिलों में विशेष अभियान चलेगा। रविवार को श्री पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के 13 जिलों अरवल, भोजपुर, दरभंगा, गया, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर एवं वैशाली में सफलतापूर्वक चल रहा है।
बाकी के बचे हुए 25 जिलों में इसका आयोजन शीघ्र ही किया जाएगा और कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 के लिए निर्गत सभी दिशा-निदेर्शों व आवश्यक सुरक्षा उपायों का ध्यान रखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 1-5 वर्ष के बच्चों एवं 6-19 वर्ष के स्कूल नहीं जानेवाले बच्चों को गृह भ्रमण के माध्यम से कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाएंगी। साथ ही, स्कूल जाने वाले बच्चों को शिक्षक अपने विद्यालय में ही कृमि नियंत्रण की दवाई एल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक देंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग