पटना: बिहार विधानसभा परिषद में सोमवार को काफी अचंभित करने वाला मामला सामने आया। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के एलएलसी सुबोध कुमार पर भड़क गए और उनसे कहा कि नियम नहीं पता है और बोले जा रहे हो। यह पूरा मामला प्रश्नकाल के दौरान देखने को मिला। नीतीश के इस तरह से सदन में भड़कने पर मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने सवाल खड़े किए हैं।
राजद के कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। वहीं मंगलवार को उनकी पार्टी के विधायक मुकेश रौशन ब्लड प्रेशर (बीपी) नापने की मशीन लेकर विधानसभा पहुंच गए। पेशे से डॉक्टर राजद विधायक आज जब विधानसभा पहुंचे तो उनके हाथ में बीपी नापने की मशीन थी। जब पत्रकारों ने उनसे मशीन लाने की वजह पूछी तो उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को आजकल ज्यादा गुस्सा आता है। इसलिए उनका बीपी नापने की जरूरत है। इसी वजह से मैं बीपी नापने की मशीन लेकर आया हूं।
राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि मुख्यमंत्री कल विधानसभा में एमएलसी सुबोध कुमार पर भड़क गए थे। उन्हें जब भी बिहार का आईना दिखाने की कोशिश की जाती है वो गुस्सा हो जाते हैं। इसी वजह से हम साथ में बीपी नापने की मशीन लेकर आए हैं, जिससे उनका बीपी सामान्य रहे और वे स्वस्थ रहें। जब से उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में केवल 43 सीट मिली हैं तब से उनका गुस्सा चरम पर रहता है। तेजस्वी यादव ने नीतीश को घेरते हुए ट्वीट कर कहा, ‘जब-जब इंसान को गुस्सा आता है, तब-तब उसकी कमजोरी का एहसास दिलाता है। जो समस्या का हल ढूंढते हैं वो क्रोध नहीं करते, जो क्रोध करते हैं वो समस्या का हल नहीं ढूंढते।’


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग