मुंबई, (एजेंसी)। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर धार्मिक संतो को कोरोना टीकाकरण में हो रही समस्याओं का जिक्र किया। शिवसेना सांसद ने पत्र में लिखा कि भारत में विभिन्न धर्मों के संतों और वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है क्योंकि उनके पास आधार कार्ड नहीं है या फिर खुद को टीकाकरण के लिए पंजीकृत कराने के लिए वह तकनीक का इस्तेमाल नहीं जानते हैं। उन्होंने लिखा कि यह लोग टीकाकरण कराना चाहते हैं लेकिन इनके पास जरूरी दस्तावेज नहीं हैं।
ऐसे में प्रियंका चतुवेर्दी ने स्वास्थ्य मंत्री से अपील की कि धार्मिक कर्त्तव्यों का पालन करने वालों को कोरोना के किसी भी जोखिम से सुरक्षित रखना अत्यावश्यक है। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि कोरोना टीकाकरण के लिए जारी दिशानिर्देश में उनकी इन समस्याओं पर भी विचार करें। उन्होंने आगे कहा कि अगर इस दिशा कि तरफ ध्यान दिया जाता है तो मैं आपकी व्यक्तिगत आभारी रहूंगी। इस पत्र की एक प्रति शिवसेना सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजी है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण