पटना: पश्चिम बंगाल में इसी महीने पहले चरण का चुनाव होना है। बीजेपी ने यहां अपनी सरकार बनाने के पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं सत्तारूढ़ टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी भी बखूबी काउंटर कर रही हैं। इसी बीत ममता बुधवार को नंदीग्राम में प्रचार के दौरान घायल हो गई हैं। इसके लिए उन्होंने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी ने इसे सहानुभूति बटोरने की कोशिश करार दिया है। लेकिन अब राजद के कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी ममता के समर्थन में आ गए हैं और उन्होंने बीजेपी पर किसी भी तरह से चुनाव जीतने का आरोप लगाया है।
तेजस्वी ने गुरुवार को ममता बनर्जी पर कथित तौर पर हुए हमले को लेकर कहा, ‘इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। चुनाव जीतने के लिए बीजेपी कोई भी कदम उठा सकती है। उसका मकसद किसी भी तरह चुनाव जीतना है। बीजेपी और आरएसएस इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।’
बता दें कि पिछले दिनों तेजस्वी ने बंगाल जाकर ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की थी और चुनाव में अपने उम्मीदवार न उतारने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि आगामी चुनाव में राजद टीएमसी का समर्थन करेगी। पार्टी शुरूआत से ही यहां टीएमसी के साथ चुनाव लड़ने का मन बनाए हुए थी। मगर इस पर बात नहीं बन सकी। सूत्रों की मानें तो तृणमूल के समर्थन का फैसला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के स्तर से लिया गया था। बंगाल में ममता को बिना शर्त समर्थन दिए जाने के बारे में पार्टी की ओर से विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई थी। इस बारे में तेजस्वी ने कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा निरंतर देश के संघीय ढांचे और संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार किया जा रहा है। देश एक महत्वपूर्ण चौराहे पर खड़ा है। उन्होंने कहा था कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी का मानना है कि विपक्ष के लिए यह समय देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, विचारधारा की प्रतिबद्धता तथा सिद्धांतों की स्थिर राजनीति का है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण