पटना। बिहार में युवा राजद 23 मार्च को बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महंगाई, स्वास्थ्य, चिकित्सा, संविदाकर्मी और शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जैसे मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करेगा। इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को पार्टी कार्यालय सभागार में युवा राजद के सभी जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों की बैठक हुई। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि 23 मार्च का दिन ऐतिहासिक है। उसी दिन डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती है।
सिंह ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जेल के अंदर हैं लेकिन उनके विचार वाले लोग बाहर हैं। इनकी ताकत 23 मार्च को विधानसभा के घेराव में दिखेगी। उन्होंने कहा कि युवा राजद पार्टी की ताकत है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि युवाओं का संघर्ष ही नया बिहार बनाएगा और हमारी सरकार बनाने में बिहार के युवाओं की अहम भागीदारी होगी।
मो. कारी सोहैब ने कहा कि 23 मार्च को युवा राजद का विधानसभा का घेराव ऐतिहासिक होगा। पूरे बिहार से नौजवान विधानसभा घेराव में शामिल होंगे। इसके लिए जिलों से लेकर वार्ड स्तर तक सघन जनसंपर्क अभियान चलेगा। संचालन प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने किया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग