पटना: पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के सगे भाई ने ही अंजाम दिया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना दुल्हिनबाजार के सरकुना गांव में घटित हुई। यहां बदमाशों ने गांव के एक युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक सरकुना गांव के रहने वाले नरेश यादव का 25 साल का बेटा सुधीर है। मृतक के घरवालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है।
इस मामले में मृतक के भाई ने अपने चचेरे भाई पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन