पटना: पढ़ाई करने के लिए मां ने बेटे को डांट-फटकार लगाई तो वह घर छोड़कर भाग गया। काफी खोजबीन के बावजूद उसका पता नहीं चल सका है। छात्र विश्वास आनंद उर्फ मोहित गोला रोड स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र है। वह मूलरूप से पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के नवचेतना पथ शिवपुरी का रहने वाला है। उसके पिता मनीष कुमार बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। इस मामले में पिता की ओर से गर्दनीबाग थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। पिता का कहना है कि घर से भागे बेटे के पास मोबाइल नहीं है। 9 मार्च की शाम को ही वह बिना बताये घर से निकल गया। उसका पता नहीं चलने से परिजन परेशान हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन