पटना: मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने शराब माफियाओं को सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी के खिलाफ साक्ष्य होगा तो उसे बिहार ही नहीं दूसरे राज्य जाकर भी गिरफ्तार करेंगे। ऐसा हो भी रहा है। पंजाब, हरियाण, पश्चिम बंगाल समेत दूसरे राज्यों से अबतक 5 हजार से ज्यादा गिरफ्तारी हुई है।
विधान परिषद में ऊर्जा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण और योजना एवं विकास विभाग के बजट पर चर्चा के बाद वह सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में कुछ ऐसे लोग मिलेंगे जो चाहेंगे कि इसका फायदा उठाएं। शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। सीमा पर हर एक ट्रक को चेक कर पाना संभव नहीं है, इसलिए हम लोगों ने आसूचना तंत्र (खुफिया सूचना) को मजबूत किया है। शराब माफियाओं पर कानूनी कार्रवाई के साथ आर्थिक चोट पहुंचायी जाएगी। जिस गोदाम में शराब बरामद हुई वहां बाइपास थाना शुरू कर माफियाओं को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है कि कड़ी कार्रवाई होगी।
मंत्री सुनील कुमार ने शराब के धंधे में पुलिस या मद्यनिषेध के अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत के आरोपों पर कहा कि ऐसा होता तो इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं होती। अधिकांश लोग प्रभावी ढंग से इसे लागू कर रहे हैं। जिनकी संलिप्तता पाई गई उनपर कार्रवाई भी हुई है।
मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शराबबंदी का सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को हुआ है। उनमें सुरक्षा की भावना व्याप्त है। रात तक कहीं भी घूम सकती हैं। किसी की हिम्मत नहीं है की वह शराब पीकर चौक-चौराहे पर हंगामा कर दे। वाद-विवाद में पक्ष-विपक्ष के विधान पार्षद राम ईश्वर महतो, सर्वेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, सुमन कुमार, प्रेम चंद्र मिश्रा और नीरज कुमार ने भी अपनी बात रखी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन