पटना: पटना हाईकोर्ट ने नरकटिया विधानसभा से निर्वाचित राजद विधायक मोहम्मद शमीम अहमद के निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए विधायक को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति प्रभात कुमार झा की एकलपीठ ने नरकटिया विधानसभा से जदयू प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद की ओर से दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई की।
जदयू प्रत्याशी के सीनियर एडवोकेट एसडी संजय की दलीलों सुनने के बाद कोर्ट ने नोटिस जारी कर आगामी 19 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। जदयू प्रत्याशी ने अपने अर्जी में आरोप लगाया है कि राजद प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र के साथ दिये शपथ पत्र में अपने खिलाफ सिर्फ दो मुकदमे लंबित होने की सूचना दी है, जबकि अपनी पार्टी को समाचार पत्रों में फॉर्म सी – 7 प्रकाशित करने के लिए उन्होंने अपने खिलाफ चार मुकदमे लंबित होने की सूचना दी थी।
उन्होंने कोर्ट को बताया कि गलत सूचना देकर मो. शमीम चुनाव जीते हैं। कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। साथ ही मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 19 अप्रैल तय की है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल