राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा में गांव के ही एक युवक से प्यार करके उससे शादी करना और शादी करने के बाद बाहर भाग जाना तथा पुनः गांव आना एक महिला को भारी पड़ गया।उसके भाई ने ही उस पर चाकू से हमला कर दिया।मामला गड़खा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज परसा गांव का है।जहां पर प्रेम विवाह करने से नाराज एक भाई ने अपनी सगी बहन को ही चाकू से हमला कर दिया। घायल बहन अनीता देवी को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सीएचसी पहुंचाया जहां। चिकित्सकों ने इलाज किया।वहीं पीड़िता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन दिया जिसमें कहा कि मैं अपने गांव के ही प्रमोद माझी से कुछ साल पहले शादी कर ली थी। तथा शादी के बाद से हम लोग प्रदेश में रहते थे। कुछ दिन पहले ही पति-पत्नी गांव चिंतामनगंज आए हुए थे और रविवार को जैसे ही गांव के बगल में बाजार पर सामान खरीदने गए थे, तभी मेरा भाई दिलीप माझी ने चाकू मार दिया। जिसमें मैं पूरी तरह जख्मी हो गई।पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।वहीं बरबकपुर गाँव आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ। जिसमें पहले पक्ष के परेक्षण राय तथा दूसरे पक्ष के राजकली देवी घायल हो गए दोनों का इलाज सीएचसी में चल रही है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली