राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड क्षेत्र के जमनपुरा गांव में पिछले पांच वर्षों से हर साल आयोजित होने वाली प्रखण्ड स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता रविवार को आयोजित की गई। जिसमें 10 प्रखंडों के लगभग 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने तीन समूहों में प्रशासन व ड्रोन कैमरे की कड़ी निगरानी में परीक्षा दिया। हालांकि इस बार वैश्विक कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रतियोगिता में अधिक बच्चों को शामिल नहीं किया गया। परीक्षा आयोजन समिति के सचिव चंदन कुमार दूबे ने बताया कि आगामी चार अप्रैल को परीक्षाफल प्रकाशित की जाएगी। जिसमें उतीर्ण प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा आयोजन में आयोजन समिति के सचिव चंदन कुमार दूबे, आनंद कुमार, एकता कुमारी, बलिराम दूबे, दीपक दूबे, छोटन कुमार, अरुण मिश्रा, ममता कुमारी, बाचस्पति दूबे, नेहा कुमारी, सुधीर यादव सहित अन्य ने वीक्षक के रुप में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।



More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली