राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को भत्ता के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अगली बार से भत्ता की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने विधान पार्षद दिलीप जायसवाल के ध्यानाकर्षण के जवाब में यह जानकारी दी। जायसवाल ने पूर्णिया, कटिहार और अररिया जिले के पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय का भुगतान नहीं होने का मामला उठाया था। इस दौरान संजय प्रसाद, सुमन महासेठ, सुबोध कुमार, रीना यादव ने भी पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय और अधिकारियों द्वारा उन्हें सम्मान नहीं देने का मामला उठाया। जवाब में मंत्री ने कहा कि भत्ता का भगुतान में किसी भी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उनपर आर्थिक दंड लगाया जाएगा और विभागीय कार्यवाही भी चलाएंगे। उन्होंने कहा कि अगली बार से भत्ता भुगतान की पूरी प्रक्रिया ही बदल जाएगी। सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही कि पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता सीधे उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाए। साथ ही यह भी कहा कि जन प्रतिनिधियों के सम्मान से कोई भी अधिकारी खिलवाड़ करेगा तो कार्रवाई होगी।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन