राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। बीते 25 फरवरी को पटना कॉलेज मैदान में इकबाल और नदवी छात्रावास के छात्रों बीच हुए झगड़े और बवाल के मास्टरमाइंड छात्र नेता उमर फारूक को पीरबहोर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर उसे पकड़ा गया। इस मामले में अब भी पुलिस को कई उपद्रवी छात्रों की तलाश है। गौरतलब है कि इस बवाल में विश्वविद्यालय के टीओपी प्रभारी दारोगा सुशील कुमार वर्मा घायल हो गए थे। आपसी झगड़े के दौरान छात्रों ने जमकर रोड़ेबाजी की थी। 7 छात्रों पर नामजद और 50 अज्ञात पर पुलिस के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी थी। छानबीन के दौरान यह बात सामने आई कि उमर फारूक इस बवाल का मास्टरमाइंड है। पीरबहोर के थानेदार रिजवान खान के मुताबिक आरोपित छात्र को जेल भेजा जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन