राष्ट्रनायक न्यूज।
दरभंगा (बिहार)। सिंहवाड़ा जिला सहकारिता पदाधिकारी डा.अमजद हयात बर्क ने भराठी पैक्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को पैक्स के सभी प्रभार दिलाने का निर्देश दिया है। प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सिंहवाङा से आदेश की प्रति हस्तगत कराते हुए कहा है पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह से प्रभार दिलाना ससमय सुनिश्चित करें।जिससे सरकार के द्वारा किसान हित में चलाए जा रहे योजना का लाभ उक्त पंचायत के कृषक को मिल सके।मालूम हो कि निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह ने डीसीओ को सौंपे आवेदन में कहा है कि 15 फरवरी को भराठी पैक्स लिमिटेड चुनाव में मतदान के बाद मै अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुआ था।प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति से संबंधित अपने पंचायत के किसान हित में कार्य करना है।पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुमन सिंह द्वारा आय व्यय पंजी, जनवितरण, उर्वरक, गैसीफायर भवन,कार्य वाही पंजी व अन्य सामग्री व अभिलेख का प्रभार नहीं देने से किसान के कार्य में कठिनाई हो रही है।बतादें कि गैसीफायर सह राइस मिल मामले में सहकारिता विभाग ने 31.14 लाख सरकारी राशि गबन को लेकर डीसीओ ने सिमरी थाना में कांड संख्या 47/20 अंकित कराया था। जो न्यायालय में लंबित है।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
हथियार के बल पर पके हुए मक्के खेत से जबरदस्ती काट कर ले जा रहा था मना करने दी जान से मारने की धमकी