राष्ट्रनायक न्यूज।
दरभंगा (बिहार)। दरभंगा वयवहार नयायालय के उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार द्विवेदी की अदालत ने शुक्रवार को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मनकौली शेराटोला निवासी प्रेम चन्द्र सहनी को उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ं) मामले में पांच वर्ष सश्रम करावास और एक लाख रुपया अर्थदंड की सजा सुनाई । इस केस में विशेष लोक अभियोजक हरे राम साहू ने सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक आगामी होली के हुड़दंग को देखते हुए त्वरित गति से उत्पाद अधिनियम के मामले में बहस पूर्ण करवा दिया। विशेष लोक अभियोजक के मुताबिक 13 नवंबर 2020 को अभियुक्त प्रेम चंद सहनी को 05 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ बिठौली चौक के पास सिमरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिस पर जमादार सुरेश दुबे कि प्रथम सूचना प्रतिवेदन पर सिमरी थाना कांड संख्या 245/20 दर्ज किया गया था। मामले में तीन गवाहों कि गवाही कराई गई थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या