राष्ट्रनाय न्यूज।
नालंदा (बिहार)। वारिसलीगंज में पिछले एक बर्षो तक चले लॉक डाउन के दौरान भी मेधावी बच्चों की शिक्षण तकनीक पर बहुत ज्यादा असर नहीं हुआ है। बच्चे घर पर रहकर भी आॅन लाइन पठन पाठन जारी रखा, जिसका परिणाम सामने है। स्थानीय जयप्रकाश चौक के पास स्थित टैलेंट मैथेमेटिक्स क्लासेस के चार बच्चों जिसमें मुड़लाचक के नवीन कुमार, चांदनी चौक के गौरव कुमार, गिरियक नालंदा के अमित कुमार तथा सोनू कुमार ने सत्र 2020-21 में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। उक्त संस्थान के निदेशक रंधीर कुमार विद्यार्थी ने बताया कि चारों बच्चे को जो गाईड लाइन दिया गया उसे फॉलो कर सफलता प्राप्त किया है। दूसरी ओर नगर पंचायत की बाईपास रोड स्थित ज्ञानदीप इंटरनेशनल विद्यालय के छह बच्चों ने एक साथ सैनिक स्कूल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020-21 सफलता प्राप्त कर विद्यालय समेत वारिसलीगंज को गौरवान्वित किया है। सैनिक स्कूल का परीक्षा परिणाम आने के बाद ज्ञानदीप स्कूल में खुशी छा गई है। स्कूल के निदेशक मधु राज, प्रबन्धक विपुल कुमार, प्राचार्य रिशु सिन्हा ने बच्चों की सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए बताया कि विद्यालय के छात्र रौशन कुमार(नालंदा), हरेराम कुमार (नवादा), हर्ष राज (नालन्दा), अभय रंजन (नालन्दा), सुमन कुमार (नालंदा) तथा मयंक चौरसिया (शेखपुरा) जिले के निवासी हैं जिन्होंने सैनिक स्कूल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया है। वारिसलीगंज नगर क्षेत्र नेबाजगढ़ ग्रामीण हरेंद्र कुमार का नौ बर्षीय पुत्र सत्यम कुमार ने लॉक डाउन के दौरान घर पर रहकर ही मिहनत बाद सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त किया है।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सामान्य अध्ययन