नई दिल्ली, (एजेंसी)। पांच राज्यों बंगाल, असम, पुड्डुचेरी, तमिलनाडु और केरल में हो रहे चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग अभी और भड़क सकती है। माना जा रहा है कि चुनाव को देखते हुए पिछले 20 दिनों से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगी है। टीओआई के मुताबिक इससे तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 4 रुपये और डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर का नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगर पेट्रोल-डीजल के दाम जिस तरह बदल रहे थे, उस हिसाब से मुंबई में अब तक पेट्रोल की कीमत 103 रुपये प्रति लीटर से अधिक होती और कई अन्य शहरों में लगभग 100 रुपये में बेची जाती।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के एक दिन बाद 27 फरवरी से खुदरा विक्रेताओं ने कीमतों में संशोधन करना बंद कर दिया है। हालांकि तब से भारत में क्रूड लागत 26 फरवरी को 64.68 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर बुधवार को 68.82 डॉलर हो गई। तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल का मूल्य निर्धारण क्रूड 15 दिन के रोलिंग औसत पर करती हैं। रिफाइनर के लिए औसत अभी भी अधिक है। बेंचमार्क ब्रेंट उच्च स्तर पर है। इंडियन बास्केट ब्रेंट बुधवार से थोड़ा नरम हो गया है, लेकिन अब खुदरा विक्रेताओं को क्रमश: पेट्रोल और डीजल पर 4 और 2 रुपये का नुकसान हो रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एलपीजी में भी रिकवरी है।
17 फरवरी को श्रीगंगानगर और राजस्थान के कुछ अन्य कस्बों में देश में पहली बार साधारण पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई। इसके बाद उच्च वैट वाले राज्यों के कई अन्य शहरों में भी कीमत में एक सदी की बढ़ोतरी देखी गई। अन्य राज्यों में कीमतें 90 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो रही हैं। घरेलू रसोई गैस दिसंबर से कुल 175 रुपये बढ़ गई है। ईंधन की कीमतों में तेज वृद्धि ने केंद्र द्वारा कर कटौती के लिए व्यापक संकेत दिया है। विपक्षी दल, विशेष रूप से चुनावी राज्यों में, केंद्र पर हमला करने के लिए इस मुद्दे का भुना रहे हैं।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन