नई दिल्ली, (एजेंसी)। जब कभी चुनाव होता है तो जिक्र चुनाव आयोग का होता है और साथ ही परिणाम आने के बाद आशाअनुरुप न होने पर राजनीतिक दलों की भड़ास ईवीएम पर निकलती है। चुनाव आयोग से लेकर ईवीएम की निष्पक्षता पर परिणाम खुद के अनुरु न आने पर सवाल उठाए जाते हैं। यहां तक की मतदाता जो वोट देकर जिसे चुनता है और जिसे खारिज करता है उसके विवेक को भी नजरअंदाज कर जन भावना को समझने की बजाए ईवीएम को ही कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है। लेकिन आज भारत निर्वाचन आयोग ने अखबारों में बड़े-बड़े पन्ने में विज्ञापन देकर पूरा ब्यौरा आम जनता के साथ साझा किया है। निर्वाचन आयोग की तरफ से बताया गया कि 325 करोड़ मतदाताओं ने 127 विधानसभा निर्वाचनों और 4 लोकसभा निर्वाचनों में वर्ष 2004 से ईवीएम का इस्तेमाल किया। वहीं 98 करोड़ मतदाताओं ने 21 विधानसभा निर्वाचनों और 1 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिसंबर 2017 से ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग किया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण