पटना: बिहार विधानसभा में हुए बवाल को लेकर पूरा विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रहा है। विपक्ष के सभी नेता आज बिहार विधानसभा के बाहर समानांतर सत्र चला रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोला है और उन्हें संघ का प्यादा करार दिया है। लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘संघ की गोद में खेलने वाला नीतीश संघ का प्यादा और छोटा रिचार्ज है।’ अपने ट्वीट के साथ उन्होंने संघी गुंडा नीतीश हैशटैग का इस्तेमाल किया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश के इशारे पर विधायकों पर लात घूंसे, महिलाओं की साड़ी खुलवाना, गालियां दिलवाने का काम किया गया।
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘नीतीश कुमार जी को पता होना चाहिए कि सरकारें बदलती हैं। कल विधानसभा के अंदर विधायकों के साथ दुर्व्यवहार हुआ और मारपीट की गई। अगर नीतीश कुमार ने इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी, तो हम शेष कार्यकाल (पांच साल) के लिए विधानसभा का बहिष्कार कर सकते हैं। ‘निर्लज कुमार जी’ ने सारी शर्म खो दी है।’ तेजस्वी ने आगे कहा, ‘हमारा काम है विरोध करना और हम विरोध कर रहे हैं। हम सच्चाई के लिए विरोध कर रहे हैं। हमने एक महीने में तथ्यपूर्ण बातें रखीं, लेकिन एक का भी जवाब नहीं मिला। नीतीश कुमार ज्ञानी बन रहे हैं लेकिन उन्हें खुद का भी ज्ञान नहीं है। उन्हें अधिकारी जो पढ़ाते हैं वे उसे पढ़ लेते हैं। पुलिस का बिल है और पुलिस ने जबर्दस्ती पास करवाया।’


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल