वडोदरा, एजेंसी। गुजरात के वडोदरा में बुधवार को तड़के अगरबत्ती बनाने के एक कारखाने में भीषण आग लग गई, लेकिन इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मकरपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्रीजी अगरबत्ती कारखाने में आग लग गई। उन्होंने बताया कि कारखाने के ऊपरी तल पर एक गोदाम में रखे रसायनों के कारण आग तेजी से फैल गयी। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में लगभग चार घंटे लग गए। मकल अधिकारी निकुंज आजाद ने कहा, फोन पर तड़के साढे़ चार बजे आग लगने की सूचना मिली। तत्काल पहला दमकल वाहन मौके पर पहुंचा,लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। आग कच्चे माल के कारण फैली थी, जिसमें रसायन के ड्रम भी शामिल थे। ये ड्रम कारखाने में गोदाम में रखे थे जहां प्रवेश की समुचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक वाले वाहनों की मदद से यह सुनिश्चित किया गया कि आग आसपास के कारखानों में न फैले।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली